** देरी से जारी हुआ पत्र, दिसंबर में पूरी होने वाली प्रक्रिया अब जनवरी में होगी
** 26 जनवरी को सम्मानित किए जाएंगे स्कूल
फतेहाबाद: इस बार स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में
खानापूर्ति हो सकती है। इस प्रतियोगिता को लेकर आमतौर पर दिसंबर महीने में
स्कूलों का चयन कर लिया जाता है। मगर इस बार देरी से पत्र जारी किया गया
है, जिसके बाद स्कूल मुखिया उलझन में हैं। स्कूल मुखियाओं के सामने उलझन
यही है कि इतने कम समय में तैयारी कैसे होगी। संभावना ये भी है कि चयन
प्रक्रिया आनन फानन में पूरी की जा सकती है। 1 हर साल शिक्षा विभाग की ओर
से स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता करवाई जाती है। खंड व जिला स्तर पर चुने
जाने वाले स्कूलों को 26 जनवरी के मौके पर सम्मानित किया जाता है। हर साल
नवंबर महीने में विभाग पत्र जारी कर देता है, जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू
हो जाती है। इस बार 28 दिसंबर को पत्र जारी किया गया है, जबकि 25 दिसंबर
से 10 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए हुए हैं। यानि 11
जनवरी से पहले स्कूलों में झाड़ू लगाना भी आसान नहीं है। क्योंकि यह काम भी
अक्सर बच्चों से ही करवाया जाता है। ऐसे में स्कूल मुखिया उलझन में हैं कि
स्कूलों को प्रतियोगिता की दौड़ में लाने के लिए सजायें तो कैसे। अब विभाग
के पास महज 26 दिन बच्चे हैं। इन दिनों के बीच स्कूलों के आवेदन लेने से
लेकर चयन प्रक्रिया तक पूरी करनी है।
8 जनवरी तक आवेदन
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत खंड, जिला व प्रदेश स्तर
पर स्कूलों का चयन किया जाता है। खंड स्तर पर 4 जनवरी तक व जिला स्तर पर 8
जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। खंड स्तर पर चुने गए स्कूल को 50 हजार रुपये व
जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले स्कूल को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।
पहले से तैयार हैं स्कूल: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता थोड़ी देरी से जरूर हो रही है। लेकिन जो स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे पहले से तैयार हैं। ज्यादातर स्कूलों ने अपनी फाइल तैयार करवा रखी है। अब तो महज आवेदन व चयन प्रक्रिया ही बाकी है। कोई ज्यादा दिक्कत वाली बात नहीं है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.