जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मंगलवार को पंचकूला में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से बैठक होगी। राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से बुलाई गई बैठक में परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए पांचवीं आठवीं कक्षा का बोर्ड दोबारा से लागू करने की मांग उठाई जाएगी। सरकार विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के प्रयासों अध्यापकों के खाली पद भरने की जगह स्कूलों को ही बंद करने में लगी है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रदेश में लागू हो चुका है, जिसके तहत सभी बच्चों को एक किलोमीटर के अंदर सरकारी विद्यालय उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन फिर भी सरकार लगातार स्कूलों को बंद करने में लगी है। आरटीई के अनुसार शिक्षक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। 10 हजार प्राथमिक अध्यापकों का चयन हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन सरकार बहाने बनाकर उनको ज्वाइनिंग नहीं दे रही। प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग को शिक्षकों से केवल शैक्षणिक कार्य लेना होगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.