भिवानी : हरियाणा प्रदेश से बाहर विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतू हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंक काटे जाने के रोष स्वरूप हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ सम्बद्ध हरियाणा कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल जिला प्रधान सत्यवान शास्त्री के नेतृत्व में बोर्ड प्रशासन से मिलने पहुंचा तथा इससे संबधित मांग पत्र भी सौंपा। यह जानकारी देते हुए अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता जयवीर नाफरिया ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश के शिक्षा बोर्डों में विशेष स्थान रखता है, इसके बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय में हरियाणा बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों के प्रवेश के लिये 10 प्रतिशत अंक काटे जाते हैं, जो कि विद्यार्थियों के साथ सरासर अन्याय है। शिष्टमंडल को बोर्ड प्रशासन की तरफ से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। शिष्टमंडल में प्रदेश के मुख्य सलाहकार शक्ति सिंह सिवाच, रुप कुमार व जगमेंद्र छिल्लर शामिल थे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.