करनाल : शिक्षा निदेशालय ने अतिथि अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में
अनियमितता बरतने के आरोप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा
अधिकारी सहित दो प्रिसिंपलों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सभी पर चहेतों
को लाभ पहुंचाने का
आरोप है।
निदेशालय ने भर्ती में अनियमितता बरतने पर जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी सरोज बाला गुर, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सुषमा कुश, गढ़ी जाटान के
¨प्रसिपल श्यामलाल व कलसौरा राजकीय हाई स्कूल के ¨प्रसिपल जिले सिंह के
खिलाफ चार्जशीट जारी की है। सरोज बाला पर 9 सितंबर 2009 को पानीपत के मॉडल
संस्कृति स्कूल में ¨प्रसिपल रहते हुए छह माह से भी कम अनुभव रखने वाली
सुदेश कुमारी को अतिथि अध्यापक नियुक्त करने व सुरेश रहेजा को अयोग्य होने
पर भी हिंदी अध्यापक के पद पर नियुक्त करने का आरोप है। इसके अलावा
उन्होंने कला अध्यापक रीतू बाला को नौल्था स्कूल में बिना किसी पद के
जबरदस्ती एडजेस्ट कर दिया। वहीं, सुषमा कुश पर हिंदी अध्यापक विनोद कुमार
के अयोग्य होने पर भी राजकीय स्कूल चौचड़ा व सुभाष चंद को राजकीय उच्च
विद्यालय पाढ़ा में नियुक्त करने का आरोप है। श्यामलाल ने मेरिट की अनदेखी
कर रमेश कुमार को हिंदी अध्यापक नियुक्त कर दिया, जबकि जिले सिंह ने नगला
मेघा के राजकीय उच्च विद्यालय में हिंदी की अध्यापक गीता को अयोग्य होने
पर भी भर्ती कर दिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.