भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया। इस बार 12वीं में 56.75 प्रतिशत तो 10वीं में 35.24 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे से देखा जा सकेगा। बोर्ड ने तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254000 भी जारी किया है
ऑनलाइन पंजीकरण 18 से
परीक्षापरिणाम के आधार पर मार्च-2016 में संचालित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 दिसंबर से होगा। 10वीं 12वीं के नियमित प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर हेतु 375 रुपए रहेगा।
और सामान्य पंजीकरण शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि छह जनवरी तय की है। दोनों कक्षाओं के स्वयंपाठी के लिए 700 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा। 100 रुपए विलंब शुल्क सहित पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 300 रुपए विलंब शुल्क सहित पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी तथा 1000 रुपए विलंब शुल्क सहित पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी निर्धारित की है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.