सिरसा : पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन पाेलिंग बूथ पर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूलों के मुखियाओं को आदेश जारी किए हैं।
सभी स्कूलों के मुखियाओं को भेजे गए पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए बिजली, पानी फर्नीचर और एक कर्मचारी उपलब्ध कराना स्कूल मुखियाओं की जिम्मेदारी है। इसलिए जिस भी स्कूल में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं वहां के स्कूल मुखिया सुनिश्चित करें कि ये सुविधाएं अवश्य दी जाए। इसके अलावा आदेशाें में कहा गया है कि स्कूल की ओर से पोलिंग पार्टी के लिए उपलब्ध कराए गए कर्मचारी का नाम और मोबाइल नंबर भी स्कूल मुखिया के कार्यालय के बाहर चस्पा करना होगा।
शिक्षा विभाग ने मांगा कर्मचारियों का रिकॉर्ड
एकअन्य आदेश में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं को पत्र जारी कर कर्मचारियों संबंधी रिकार्ड मांगा है। पत्र में कहा गया है कि स्कूल स्तर पर काम कर रहे शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का डाटा भेजें। इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों का भी रिकार्ड मांगा है ताकि उक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ड्यूटी लग जाए।
आदेश जारी कर दिए हैं : डीईओ
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पंचायत चुनावों को लेकर सरकार की ओर से पोलिंग बूथों में सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश आए हैं। इसलिए अब संबंधित स्कूलों के मुखियाओं को आदेश जारी कर दिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को स्कूलों में बने बूथों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.