भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में ऑफ लाइन की तुलना में ऑनलाइन
आवेदन करने वालों की इस बार बल्ले-बल्ले रही है। लेवल एक में आनलाइन आवेदन
करने वालों का पास प्रतिशत जहां 51.87 फीसद रहा है,वहीं लेवल-2 में आवेदन
करने वालों का पास प्रतिशत 20.46 फीसद रहा है। 1शिक्षा जगत से जुड़े लोगों
को आनलाइन का परिणाम हजम नहीं हो रहा है। उनका मानना है कि दोनों सिस्टम
में 5 से 7 प्रतिशत का अंतर तो हो सकता है पर इतना ज्यादा नहीं हो सकता है।
प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के बाद सुíखयों में आए सोनीपत जिले ने लेवल-1 के
ऑनलाइन टेस्ट में बाजी मारी है और प्रदेश में टॉपर रहा है। इस बार एचटेट का
परिणाम लेवल -1 में 34.63 फीसद व लेवल-2 में 8.33 प्रतिशत रहा है। आनलाइन
लेवल-1 का परिणाम 51.87 व लेवल-2 का परिणाम 20.46 फीसद रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.