** बच्चे व उनके माता-पिता का साक्षात्कार लेने वाले निजी स्कूलों पर भाजपा ने कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली : नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए परिचय सत्र के बहाने बच्चे व
उनके माता-पिता का साक्षात्कार लेने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ भाजपा ने
कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि साक्षात्कार के नाम पर
बच्चों के प्रवेश के बदले डोनेशन मांगा जाता है। इसलिए इस पर तुरंत रोक
लगनी चाहिए। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है।
उनका कहना है कि स्कूली शिक्षा को
व्यवसाय बनाने वाले राजधानी के अधिकतर निजी स्कूल पूरी तरह मनमानी पर उतर
आए हैं। निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों की माली हालत जानने के लिए मासूम
बच्चों के साथ ही उनका भी साक्षात्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि अदालत के
हस्तक्षेप के बाद वर्ष 2007 में यह नियम बनाया गया कि कोई भी निजी स्कूल
नर्सरी प्रवेश के लिए बच्चों तथा अभिभावकों का साक्षात्कार नहीं ले सकेगा।
प्रवेश के नाम पर चंदा मांगना या पर्दे के पीछे से धन उगाही करना अब दिल्ली
में अपराध करार दिया गया है। इसके
बावजूद भी कुछ निजी स्कूल अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
विजेंद्र का
कहना है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों
द्वारा प्रवेश के लिए बनाए गए नियम अभिभावकांे से लूट को बढ़ावा देने वाले
हैं। ये नियम-कानून इस तरह बनाए गए हैं कि निजी स्कूलों को डोनेशन मिलता
रहे। इसलिए इन नियमों की समीक्षा की जानी चाहिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.