** बैठक में 45 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड की घोषणा 135 का पंजीकरण किया
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को भी अब मातृत्व अवकाश मिल सकेगा। अवकाश की सीमा अवधि 45 दिन की रहेगी। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की 47वीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा विवाहित छात्राएं भी अब अपने कोर्स के दौरान 45 दिन का मातृत्व अवकाश प्राप्त कर सकेंगी। इसके अतिरिक्त केवल एक या दो बेटियों के मां-बाप के लिए भी स्वागत योग्य निर्णय शैक्षणिक परिषद की बैठक में लिया गया है। जिस माता-पिता की केवल एक या दो बेटियां हैं और उनका बेटा नहीं है।
ऐसी एक बेटी के लिए विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुमोदित कोर्सों में एक अतिरिक्त सीट का प्रावधान किया है। यदि दो लड़कियां हैं तो यह लाभ केवल एक ही लड़की को मिलेगा। इसके अतिरिक्त बैठक में 45 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड की घोषणा की गई तथा 135 पंजीकरण हुए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.