भिवानी : एचटेट के रिजल्ट में पुरुषों ने महिलाओं को कड़ी टक्कर देते हुए
आगे निकले है। एचटेट लेवल-1 के भावी जेबीटी की बात करें तो पुरुषों ने
महिलाओं को कड़ी टक्कर दी है। एचटेट लेवल टू में पुरुष महिलाओं से कहीं आगे
निकल गए है।
एचटेट लेवल -1 व 2 का 18 दिसंबर को शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट
घोषित कर दिया। रिजल्ट आने के बाद कुल पाए परीक्षार्थियों में महिलाओं से
ज्यादा पुरुष पास हुए हैं। एचटेट लेवल 1 की बात करें तो प्रदेश के 11 जिलों
में महिला आगे है तो पुरुष भी कहीं कम नहीं है। पुरुष प्रदेश के 10 जिलों
में व अन्य प्रदेश में पुरुष परीक्षार्थी आगे रहे है। एचटेट लेवल 2 की बात
करें तो पुरुषों ने महिलाओं को कहीं पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है। इसमें
केवल एक जिले में महिला परीक्षार्थी पुरुषों से आगे निकली है। प्रदेश के 20
जिलों में पुरुष महिलाओं से आगे रहे हैं और अन्य प्रदेश के परीक्षार्थियों
में भी पुरुष उम्मीदवार आगे रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.