यमुनानगर : राजकीय स्कूलों के लगातार गिरते परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। इसको सुधारने के लिए शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। परिणाम सुधारने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय व हैडक्वार्टर में हाजिरी देनी होगी।
अतिरिक्त शिक्षा निदेशक एएस मान ने बताया कि राजकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई है। स्कूलों के परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं। गत परीक्षाओं में जिन स्कूलों का परिणाम 10 प्रतिशत तक रहा उन स्कूलों के मुख्याध्यापकों से बात करने व परिणाम सुधारने का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। अधिकारी इनसे बात करके परिणाम सुधारने के लिए नई योजना बनाएंगे तथा स्कूल मुखियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
शिक्षकों को दिए जाएंगे निर्देश
जिन स्कूलों का परिणाम 10 प्रतिशत से भी कम रहा। उनके लिए ज्यादा चिंता की बात है। क्योंकि इन स्कूलों के शिक्षकों को विभाग के हैडक्वार्टर में हाजिरी देनी होगी। इन स्कूलों के शिक्षकों को वहां से सख्त निर्देश दिए जाएंगे। ताकि, स्कूल का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए वह गंभीरता से प्रयास करें। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.