राजधानी हरियाणा : प्रदेश के बेरोजगार
स्नातक युवाओं को भी 'सक्षम युवा' योजना में काम दिया जाएगा। एक अप्रैल से
उन्हें इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सीएम की
अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। इस योजना में अभी रजिस्टर्ड पोस्ट
ग्रेजुएट युवाओं को ही एक माह में 100 घंटे काम करने पर 9,000 रुपए दिए जा
रहे हैं।
योजना में अब तक 9,545 बेरोजगार युवाओं ने सक्षम पोर्टल पर
अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 1,356 बेरोजगार स्नातकोत्तर युवाओं को राज्य के
विभिन्न विभागों में उनकी रुचि के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध
कराया गया है। रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि 10 विभिन्न
क्षेत्रों में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें
युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सभी विभागों, बोर्डों, निगमों तथा
विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि वे भविष्य में विज्ञाप्ति की जाने वाली
रिक्तियों के बारे रोजगार कार्यालय को सूचित करें, ताकि विभाग पंजीकृत
युवाओं को रोजगार के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान कर सके।
पंजीकृत
बेरोजगार युवाओं को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से इन रिक्तियों बारे सूचित
किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, रोजगार उपलब्ध करवाने में
सक्षम एजेंसियों के लिए सक्षम पोर्टल में लॉगइन-आईडी या लिंक भी सृजित किया
जाना चाहिए, ताकि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का दायरा
बढ़ाया जा सके।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.