.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 21 December 2013

मास्टर वर्ग का धरना एक माह के लिए स्थगित


महेंद्रगढ़ : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान वीर विक्रम भालोठिया ने बताया कि चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, विभाग की वितायुक्त सुरीना राजन आईएएस व शिक्षा निदेशक डी सुरेश आईएएस से एचएमवीए की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। 
अधिकारियों से संगठन की बातों पर सहमति हुई। राज्य उपप्रधान डॉ. लालचन्द ने बताया कि मांग मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को 8-10 दिन में डीडी पावर का पत्र जारी कर दिया जाए, लगभग हजार उच्च विद्यालयों में मुख्याध्यापकों के पद भरने की कार्रवाई दो महीने में पूरी की जाए सहित अनेक मांगों पर कार्रवाई कर इन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन शिक्षामंत्री ने संगठन को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगों के विषय में आश्वासन दिए जाने पर संगठन ने एक दिसंबर से जारी अपना धरना प्रदर्शन करने का निर्णय एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार वायदे अनुसार समय पर उनकी मांगों को पूरा करे अन्यथा संगठन एक महीने बाद पुन: अपने निर्णय पर विचार करेगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक, मुख्य संरक्षक सतपाल, कोषाध्यक्ष संजय आर्य, उप प्रदेशाध्यक्ष महमूद हसन आदि उपस्थित रहे।                          db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.