.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 13 December 2013

रि-अपीयर की फीस बैंक से भी करा सकेंगे जमा


भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रहित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत अक्टूबर में हुई 10वीं और 12वीं रि-अपीयर की परीक्षाओं का बकाया शुल्क एचडीएफसी एवं पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा कराने की सुविधा प्रदान की है। अब परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बोर्ड मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। 
बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह नेे बताया कि बोर्ड के इस फैसले से हजारों छात्रों व उनके अभिभावकों का समय व खर्चा बचाया जा सकेगा। सचिव ने बताया कि ऐसे सभी परीक्षार्थी जिनका शुल्क एवं शुल्क का विवरण वांछित है को बोर्ड द्वारा पत्र लिखे गए हैं। वे 10 दिन में अपने नजदीकी एचडीएफसी एवं पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में फीस जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्रों को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यडब्ल्यूडॉटबीएसईएचडॉटओआरजीडॉटइन पर व्हाट न्यू में जाकर चालान फॉर फी डिफाल्टर-सेकंडरी एंड सीनियर सेकंडरी एक्जाम सेपटेंबर 2013-14 पर क्लिक करें। इसके बाद अपने अनुक्रमांक को आईडी और पासवर्ड दोनों में डालने पर एक चालान की प्राप्ति की जा सकती है। इस चालान द्वारा एचडीएफसी एवं पंजाब नेशनल बैंक दोनों में से किसी में भी फीस जमा की जा सकती है।                      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.