.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 5 December 2013

पांच अफसरों की कमेटी करेगी सौंदर्यीकरण पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन

** 26 जनवरी को प्रदेशभर में बंटेगा सौंदर्यीकरण पुरस्कार
पानीपत : साफ सफाई से लेकर विद्या अर्जन के आकर्षक केंद्र के रूप में विद्यालय को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण पुरस्कार दिया जाता है। 26 जनवरी को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन पांच अधिकारियों की कमेटी करेगी। स्कूलों का चयन कर 30 दिसंबर तक सूची निदेशालय भेजी जाएगी।
स्कूलों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण पुरस्कार योजना शुरू की गई। स्कूल की गतिविधि को 24 बिंदुओं पर आधारित कसौटी पर परखा जाता है। योजना का मकसद स्कूल का वातावरण सुंदर बनाना, पुष्प वाटिका विकसित करना, कक्षा में अनमोल वचन लिखकर विद्यार्थियों के सकारात्मक व स्वच्छ चिंतन में वृद्धि करना व समभाव की भावना जागृत करने वाले स्कूलों की अनुशंसा पुरस्कार के लिए किया जाता है। मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण पुरस्कार योजना 2013-14 के लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता इस माह के दूसरे सप्ताह तक संपन्न होगी।
एडीसी होंगे अध्यक्ष 
पुरस्कार चयन के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त अध्यक्ष, डीईओ सदस्य सचिव, डीएफओ, पीओ आइसीडीएस तथा डीईईओ बतौर सदस्य शामिल होंगे। कमेटी खंड स्तर पर चयनित अव्वल स्कूलों का दौरा करेगी। जिला स्तर पर प्राथमिक से लेकर सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में चार स्कूल चुने जाएंगे। कमेटी जिस स्कूल का नाम प्रस्तावित करेगी उसे 26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। 
342 लाख का बंटेगा पुरस्कार 
ब्लॉक स्तर पर चयनित स्कूलों को 50,000-50,000 की राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर एक लाख व प्रदेश स्तर पर 5-5 लाख की राशि प्रथम आने वाले स्कूलों को प्रदान की जाएगी। 119 ब्लॉकों में 238 लाख रुपये का पुरस्कार बंटेगा।
निदेशालय से पत्र जारी 
शिक्षा निदेशालय से जिला स्तर पर स्कूलों का चयन कर सूची भेजने के बारे में पत्र (18/71-2013 ईई (6)) जारी किया गया है। स्कूलों की सूची 30 दिसंबर तक निदेशालय को उपलब्ध करवानी होगी।                dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.