** अमित शाह को काले झंडे दिखाने का खामियाजा भुगतेंगे हजारों जेबीटी
** हाईकोर्ट की डबल बेंच में अब दमदार पैरवी से हाथ खींचेगी सरकार
चंडीगढ़ : हरियाणा के नव चयनित 12 हजार 731 जेबीटी शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। प्रदेश भर में निकाली गई पदयात्र और करनाल रैली के बाद अब जेबीटी शिक्षकों द्वारा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जींद रैली में काले झंडे दिखाने से ऐसे हालात बने हैं। प्रदेश सरकार जितनी मुस्तैदी से हाईकोर्ट में जेबीटी शिक्षकों की पैरवी करने में जुटी थी, अब उस मुस्तैदी में कमी आने की आशंका बन गई है।
** हाईकोर्ट की डबल बेंच में अब दमदार पैरवी से हाथ खींचेगी सरकार
चंडीगढ़ : हरियाणा के नव चयनित 12 हजार 731 जेबीटी शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। प्रदेश भर में निकाली गई पदयात्र और करनाल रैली के बाद अब जेबीटी शिक्षकों द्वारा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जींद रैली में काले झंडे दिखाने से ऐसे हालात बने हैं। प्रदेश सरकार जितनी मुस्तैदी से हाईकोर्ट में जेबीटी शिक्षकों की पैरवी करने में जुटी थी, अब उस मुस्तैदी में कमी आने की आशंका बन गई है।
प्रदेश के हजारों जेबीटी शिक्षक
नियुक्ति पत्र की इंतजार में हैं। पिछली हुड्डा सरकार के समय इन जेबीटी
शिक्षकों का चयन हुआ था, लेकिन फर्जीवाड़े के आरोपों के चलते अभी तक दो साल
बाद भी उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। जेबीटी शिक्षकों के दो गुट बने हुए
हैं। एक गुट राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले
शांतिपूर्ण ढंग से अपनी गतिविधियां चला रहा है। दूसरा गुर्जर गुट है, जो
राज्य में पैदल मार्च निकालने से लेकर सीएम सिटी करनाल में रैली का आयोजन
तक कर चुका है। dj
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली में नव चयनित जेबीटी
शिक्षकों के गुर्जर गुट ने काले झंडे दिखाकर अपनी ज्वाइनिंग की मुहिम को
हलका कर लिया है। इसका असर उन शिक्षकों की मुहिम पर भी पड़ना स्वाभाविक है,
जो पिछले कई दिनों से पंचकूला शिक्षा निदेशालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे
हुए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसर और कई मंत्री अब नहीं चाह रहे कि
शाह को काले झंडे दिखाने वाले जेबीटी की सिंगल बेंच के बाद अब डबल बेंच में
दमदार पैरवी की जाए।
हम तो दमदार पैरवी करते आ रहे
"सभी जेबीटी शिक्षकों की भर्ती पिछली हुड्डा
सरकार के कार्यकाल की है। हमारी सरकार इन जेबीटी को ज्वाइनिंग कराने की
दिशा में बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में
एडवोकेट जनरल ऑफिसर ने दमदार पैरवी की।
अब डबल बेंच में मजबूत पैरवी
चल रही है, लेकिन पार्टी अध्यक्ष के आयोजन में काले झंडे दिखाने की
प्रक्रिया को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। यह पूरी तरह से गलत है।
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इन जेबीटी की ज्वाइनिंग को लेकर गंभीर हैं
मगर जेबीटी को अपने आचरण में सुधार की बेहद जरूरत है।"--जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.