गुड़गांव: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध स्कूलों में
(अर्धवार्षिक) छमाही परीक्षाओं की शुरुआत शनिवार से हो गई। सभी स्कूलों में
शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित करवाई गई। हालांकि हाल ही में हुए
शिक्षकों के तबादलों के चलते स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारियां ढंग से
नहीं हो पाई। शनिवार को ग्यारहवीं कक्षा के भौतिक विज्ञान, कॉमर्स में
बिजनेस स्टडीज व कला के पॉलिटिकल साइंस का पेपर हुआ। दसवीं व बारहवीं कक्षा
में हंिदूी, नौंवी कक्षा के सोशल साइंस का पेपर हुआ। परीक्षाओं के दौरान
बेहतर प्रबंधन के लिए स्कूलों ने पहले ही ड्यूटियां लगा दी थी। इस दौरान
सभी स्कूलों में अलग अलग शिफ्ट में परीक्षाएं ली गई। स्कूलों में बड़े स्तर
पर हुए शिक्षकों के तबादले के बाद पढ़ाई ढीली पड़ गई थी जिसका असर कुछ
विद्याथिर्यों के परफॉरमेंस पर साफ दिख रहा था। विद्यार्थी अमित के बताया
कि फिजिक्स के पेपर में उम्मीद से कम अच्छा पाया हूं, क्योंकि अंतिम दो
हफ्तों से स्कूल में पढ़ाई ही नहीं हो सकी।
स्कूलों में नौंवी कक्षा से
लेकर बारहवीं कक्षा तक की छमाही परीक्षाओं से पहले शिक्षकों के बड़े फेर
बदल हुए थे। ऐसे में स्कूलों में कक्षाएं बाधित हो गईं थी। विद्यार्थियों
की तैयारी बेहतर न हो पाने का असर पहले दिन की परीक्षा पर देखने को मिला।
इस बारे में हरियाणा लेक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार ने कहा कि
बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई थी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.