जींद : शिक्षक दिवस 5 सितंबर के बजाए 25 सितंबर को मनाए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले से हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नाराज है। संघ इसका विरोध करेगा।
शुक्रवार को यहां संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक, राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार के पास न तो अध्यापकों की समस्याओं को सुनने का समय है न ही अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित करने का। हर वर्ष शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को अध्यापकों को सम्मानित करने की परंपरा रही है, लेकिन वर्तमान सरकार ने न तो पिछले वर्ष अध्यापकों को सम्मानित किया और न ही इस वर्ष शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को पुरस्कार दिए गए। अध्यापक नेताओं ने कहा कि अब सरकार द्वारा 25 सितंबर को अपनी सुविधा अनुसार यह समारोह किसी और जयंती पर आयोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं जो महान शिक्षाविद डा़ राधाकृष्ण का व शिक्षकों का भी अपमान है । यदि शिक्षक की गरिमा से छेड़छाड़ की गई तो 25 सितंबर को ही डीसी निवास पर पूरे प्रदेश में काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.