राजधानी हरियाणा : शिक्षाविभाग में जेबीटी (प्राइमरी टीचर) हेड टीचर के तबादले के लिए ऑन लाइन आवेदन करने में खासी दिक्कत आई। कई जिलों में तो सर्वर दिन भर बंद रहा, कुछ जिलों में इसकी स्पीड ही बहुत कम थी। सोमवार को क्योंकि वर्किंग डे रहा, इस वजह से टीचर अपना-अपना आवेदन अपलोड करने में जुट गए। लेकिन ज्यादा यूजर होने की वजह से सर्वर लोड नहीं उठा पाया।
हालांकि आवेदन अपलोड करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर रात 12 बजे तक है। लेकिन मंगलवार को बकरीद का अवकाश है, इस वजह से शिक्षक सोमवार को ही आवेदन अपलोड करने में जुटे रहे। इधर, शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास ने बताया कि सर्वर की खराबी की जानकारी मिली है। लेकिन यह पता चला है कि कुछ जगह थोड़ी देर के लिए सर्वर बिजी रहा। फिर भी इस बारे में मंगलवार को रिव्यू किया जाएगा। यदि लगा कि सर्वर की वजह से शिक्षक आवेदन अपलोड नहीं कर पाए तो अंतिम तारीख बढ़ा दी जाएगी। लेकिन यह मंगलवार के रिव्यू के बाद ही तय होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.