सिरसा : शिक्षा मंदिरों के पास छात्रओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए तीसरी
आंखें नजर रखेगी। जिसके लिए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों व
हॉस्टलों में कैमरे लगाने जरूरी होंगे। जिससे आपराधिक घटना को रोका जा सके।
इसके लिए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता ने ने जिला शिक्षा अधिकारी व
शिक्षण संस्थानों के इंचाजरें को निर्देश जारी किए हैं।
जिले के अधिकतर
सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों के आगे सीसीटीवी
कैमरे नहीं लगाऐ हुए हैं। जिससे संस्थानों के आगे कोई भी आपराधिक घटना घटने
की आशंका बनी रहती है। यहीं नहीं संस्थानों के आगे कई आवारा किस्म के युवक
भी बाइक लेकर घूमते रहते हैं। यहीं कई संस्थानों के आगे अनेक बार छेड़छाड़
की छात्रओं के साथ घटना भी होती रहती है। मगर शर्मशार होने वाली छात्रएं
लोकलाज से चुप्पी साध लेती है। पुलिस ने महिला कॉलेजों के आगे महिला पुलिस
कर्मचारियों को समय समय पर गश्त लगाते रहने के आदेश भी जारी किए हैं। इसके
अलावा कॉलेजों में कार्यक्रम भी होंगे।
"छात्रओं के साथ छेड़छाड़ रोकने पर
एसपी ने जारी किए निर्देशसरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों व हॉस्टलों व
बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के पुलिस प्रशासन से निर्देश मिले हैं।
जिसके लिए शिक्षण संस्थानों के इंचाजरें को जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे
लगाने कहा गया है। अगर कोई आदेशों की पालना नहीं करेगा। उनके खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी।"-- डॉ. मधु मित्तल,जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.