पानीपत : सरकारी स्कूलों में अतिथि (गेस्ट) के पद पर सेवाएं दे रहे
शिक्षकों का समायोजन (एडजस्टमेंट) ऑनलाइन किया जाएगा। हाईटेक व्यवस्था में
मनचाहा स्कूल पाने के लिए किसी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी। बेसिक शिक्षा
में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है।
नए स्कूलों में करेंगे
ज्वाइन
मौलिक शिक्षा निदेशालय से जूनियर बेसिक टीचरों का ऑनलाइन तबादला
किया गया है। शिक्षक नए स्कूलों में ज्वाइन करेंगे। जिन स्कूलों में स्थायी
पद रिक्त रहने से अतिथि अध्यापकों की सेवाएं ली जा रही थी, वहां अब स्थिति
बदल जाएगी। नियमित जेबीटी शिक्षक के आ जाने के बाद अतिथि अध्यापक को वहां
से रिलीव कर दिया जाएगा। गेस्ट टीचरों को समायोजित करने के लिए मौलिक
शिक्षा विभाग ने अलग से प्रोफार्मा तैयार करवाया। अतिथि अध्यापकों को ये
प्रोफार्मा भर कर डीईईओ कार्यालय में जमा कराना होगा। जिले में जिस स्कूल
में वेकेंसी रिक्त है प्रोफार्मा में उसका ब्यौरा भर कर देना होगा।
नए जिले
में तलाश रहे स्कूल
जेबीटी तबादले के बाद विस्थापित गेस्ट अलग अलग विकल्प
तलाश रहे हैं। हिसार, भिवानी, जींद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व झज्जर के
सैकड़ों अतिथि अध्यापक नए जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने को इच्छुक
हैं। जबकि अन्य जिलों के अतिथि अध्यापक पद स्थापना वाले जिले में ही सेवाएं
देने को इच्छुक हैं।
सिफारिश पर रोक
मौलिक शिक्षा निदेशालय से सभी डीईईओ
को जारी 13/89-2016-ईटी-1(1) पत्र के मुताबिक अतिथि अध्यापकों का समायोजन
ऑनलाइन किया जाएगा। कोई अतिथि अध्यापक डिस्टिक्ट व स्टेशन की सिफारिश लेकर
निदेशालय में न आएं। अतिथि अध्यापकों के
द्वारा भरा गया प्रोफार्मा एक्सेल शीट में डीईईओ जमा कराएंगे।
प्रोफार्मा
में ये जानकारी भरेंगे
निदेशालय से सरप्लस गेस्ट टीचर के लिए जो प्रोफार्मा
जारी किया गया है उसमें अतिथि अध्यापक को इंप्लाई कोड, नाम, जेंडर, जन्म
तिथि, ज्वाइनिंग की तिथि, स्कूल का नाम व कोड तथा समायोजित वाले जिले का
नाम भर कर
देना होगा। हिसार, भिवानी, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले में
किसी तरह का प्रीफरेंस नहीं मिलेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.