सिरसा : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने नई अध्यापक स्थानातंरण नीति 2016 के तहत आनलाइन तबादलों के बाद कार्यभार मुक्त जेबीटी अध्यापकों को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। स्कूलों में स्थानातंरण के बाद जेबीटी अध्यापकों ने कार्यभार लेना शुरू कर दिया है। जिसके तहत जिले में कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनमें रेगुलर जेबीटी अध्यापक नहीं होने पर गेस्ट अध्यापक तैनात किए हैं। इससे गेस्ट अध्यापक स्कूल से कार्यभार मुक्त हो गये हैं जिससे अध्यापकों में काफी रोष हैं। नई अध्यापक स्थानातंरण नीति 2016 के तहत 24728 जेबीटी व 2375 हेड अध्यापकों के तबादले हुए हैं। जिले में कार्यरत 1000 जेबीटी अध्यापकों का तबादला गृह जिले में हुए हैं।
स्कूलों में पोस्ट व वर्कलोड की जगह भेजे जाएंगे गेस्ट
सरकारी स्कूलों में स्थानातंरण के बाद कार्यभार मुक्त जेबीटी गेस्ट अध्यापकों को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। गेस्ट अध्यापकों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा। जिस स्कूल में वर्कलोड व जेबीटी अध्यापक की पोस्ट खाली होगी। स्कूल से कार्यभार मुक्त गेस्ट अध्यापकों को शिक्षा विभाग को सूचित करना होगा। इसके बाद शिक्षा मुख्यालय में रिपोर्ट भेज कर दूसरे स्कूल में भेज दिया जाएगा।
"स्कूलों में कार्यभार मुक्त जेबीटी गेस्ट अध्यापकों को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। जिस स्कूल में वर्कलोड व पोस्ट होगी।"-- डॉ. यज्ञदत वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सिरसा dj05:56pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.