कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमए अप्लाइड योग
एंड हेल्थ करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कुवि ने पहली
बार दो वर्षीय कोर्स एमए अप्लाइड योग एंड हेल्थ के लिए आवेदन आमंत्रित किए
हैं। विद्यार्थी इस पाठयक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दो वर्षीय
एमए अप्लाइड योग एंड हेल्थ सेमेस्टर सिस्टम कोर्स के लिए सेल्फ फाइनेंसिंग
स्कीम के तहत वर्ष 2016-17 में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
कोर्स के लिए आवेदक 10 सितंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुवि के
शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अर¨वद्र मलिक ने कहा कि
दाखिले के लिए एक विशेष वेबसाइट तैयार की गई है। इस कोर्स में 40 सीटों के
लिए आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कर सकते हैं तथा हार्ड कापी विभाग
में 22 सितंबर तक जमा करानी होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस
सत्र से दो वर्षीय पाठयक्रम शुरू करने की घोषणा की है। विद्यार्थी इस कोर्स
में दाखिला लेकर योग व हेल्थ के क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं।
ये होगा दाखिला शेड्यूल
विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में दाखिला लेने के लिए प्रथम सूची 26 सितंबर को सुबह 10.00 बजे, फीस 27 सितंबर तक जमा करानी होगी। द्वितीय सूची 28 सितंबर को सुबह 10.00 बजे लगेगी। जिसकी फीस 29 सितंबर तक जमा करवानी होगी। तृतीय व फाइनल सुची फिजिकली प्रजेंस के तहत विभाग में 30 सितंबर को 9.00 बजे से 11.00 बजे तक होगी और फीस 1 अक्टूबर तक जमा करानी होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.