फतेहाबाद : शिक्षा विभाग की ओर से फतेहाबाद जिले के सभी जेबीटी को स्थाई
(कंफर्म) करने का आदेश जारी करने से जिले के जेबीटी में खुशी की लहर है।
सभी जेबीटी को स्थाई करने वाला फतेहाबाद प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इस
पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जेबीटी को बधाई देते हुए शिक्षा विभाग
के अधिकारियों का आभार जताया है।
जिले में करीब 1150 जेबीटी कार्यरत हैं।
इनमें वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी व 2011 में नियुक्त जेबीटी जिनके खिलाफ
सीडब्ल्यूपी 3/2011 में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय की अनुपालना
में अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर का मिलान सही न पाए जाने के कारण नियम सात
के तहत चार्जशीट व आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। उन्हें इसका लाभ नहीं
मिलेगा। ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 140 है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी
द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद इन 140 शिक्षकों को छोड़कर शेष सभी जेबीटी
को कंफर्म किया गया है।
गौरतलब है कि जेबीटी शिक्षकों को कंफर्म करने को
लेकर चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, जिसमें जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी कृष्णा सिहाग, अनुभाग अधिकारी सुरेन्द्र रोहिल्ला, डिप्टी
सुपरिंटेंडेंट राजेन्द्र
भाटिया व डीलिंग क्लर्क चितरंजन को शामिल किया गया था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.