.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 30 November 2016

मदवि में प्रायोगिक परीक्षाएं 2 से शुरू

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की बीई/बीटेक/बी. प्लानिंग(पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें सेमेस्टर)- नियमित एवं री-अपीयर, आठवें सेमेस्टर (री-अपीयर), बा.आर्क.- पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर (नियमित एवं री-अपीयर), दसवें सेमेस्टर (री-अपीयर), एम.टेक/एम.आर्क/एम.प्लानिंग- पहले, तीसरे सेमेस्टर(नियमित एवं री-अपीयर), चौथे सेमेस्टर (री-अपीयर) की प्रायोगिक परीक्षाएं दो दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि री-अपीयर/प्राइवेट अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उसी महाविद्यालय में होंगी, जहां पर वे नियमित अभ्यर्थी के तौर पर अध्ययनरत रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.