गीता जयंती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के तहत स्कूलों को भी शामिल किया गया है। जयंती के मौके पर पहले ब्लॉक स्तर के स्कूलों में स्पर्धा होगी। अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। विजेताओं को राज्यस्तर पर मौका मिलेगा। ब्लॉक स्तर पर 2100 रुपए प्रथम, जिला स्तर पर 3100 और राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली टीमों को 5100 रुपए की राशि दी जाएगी। छठी से 12वीं तक के स्कूलों में ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता की तैयारी स्कूल स्तर पर होगी। पहली बार पाठयक्रम में गीता को शामिल किया है। इससे प्रतियोगिता में सवाल पूछ जाएंगे। स्कूल मुखियाओं की जिम्मेदारी है कि वे स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता कराकर प्रतिभागियों का चयन करे, जिनका गीता का ज्ञान अच्छा हो।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.