नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों के लिए
बृहस्पतिवार से सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत हो गई। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट
सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत पहली बार आयोजित स्किल इनहेंसमेट के
प्रश्नपत्र को लेकर कुछ कॉलेजों के स्तर पर हुई गफलत को छोड़ दें तो पहले
दिन की शुरुआत अच्छी रही।
सीबीसीएस के अंतर्गत तीसरे सेमेस्टर में
विद्यार्थियों को उपलब्ध स्किल इनहेंसमेंट के पेपर की उत्तर पुस्तिकाओं को
लेकर कुछ कॉलेजों को गाइडलाइंस को लेकर परेशानी हुई। दरअसल इन कॉलेजों को
पता नहीं था कि इस प्रश्नपत्र की उत्तर पुस्तिकाएं उन्हें कॉलेज स्तर पर ही
जांच के लिए रखनी हैं। परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध
में कॉलेजों को वेबसाइट व पत्र के माध्यम से गाइडलाइंस भेजी जा चुकी हैं
बावजूद इसके कुछ कॉलेजों को जानकारी नहीं थी। उन्हें बता दिया गया है कि
कापियां कॉलेज में ही जांची जाएंगीं। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय चार
वर्षीय ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम, तीन वर्षीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम और सीबीसीएस
पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का मूल्याकंन कर रहा है। परीक्षाएं 15 दिसंबर
तक चलेंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.