** जॉयफुल एक्टिविटी डे का दिया नाम
रोहतक : स्कूली बैग के बोझ तले दबे बचपन को शिक्षा विभाग ने
बड़ी राहत दी है। अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को
शनिवार के दिन स्कूल बैग लेकर नहीं जाना पड़ेगा। इस दिन विद्यार्थी स्कूल
में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, जिसे जॉयफुल
एक्टिविटी डे का नाम दिया गया है। 1 इस योजना की शुरुआत बाल दिवस के मौके
पर की जाएगी। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के अतिरिक्त
मुख्य सचिव पीके दास पंचकूला से करेंगे। वहीं, इसी दिन प्रत्येक जिले व सभी
119 ब्लॉक में बाल दिवस के दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विभाग का यह
फैसला स्कूल बैग के बोझ तले दबे बचपन को राहत तो देगा ही बल्कि उन्हें खेल
एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करेगा। वहीं स्कूलों में सभी
प्रकार की खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां भी अब शनिवार को ही होंगी। बाकी के
दिन केवल पढ़ाई पर ही केंद्रित रहेंगे। इसकी जानकारी सभी जिलों में शिक्षा
अधिकारियों को दे दी गई है। स्कूलों पर बस्ते के बोझ को कम करने के लिए
सरकार लगातार प्रयासरत है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.