भिवानी: मौलिक एवं सेकेंडरी शिक्षा निदेशक आरएस खरब ने जिला के स्कूलों का
औचक निरीक्षण किया और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। इस
दौरान उन्होंने स्कूलों के शिक्षण कार्य के अलावा वहां की व्यवस्था के बारे
में जानकारी ली और बच्चों से भी रू ब रू हुए। शुक्रवार को निदेशक आरएस खरब
ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल,
गांव पालुवास के स्कूल आदि में पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
स्कूलों की साफ सफाई के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा बेटी बचाओ,
बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में भी जाना। जल संरक्षण, मेरा स्कूल मेरा
प्रोजेक्ट, हैंड वा¨शग आदि का के बारे में बच्चों से भी जानकारी ली। इस
मौके पर निदेशक खरब ने कहा कि शिक्षण कार्य नियमित और सुचारु रूप से करने,
बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा करने, नियमित रूप से बच्चों की बौद्धिकता
की जांच, स्कूलों की साफ सफाई आदि को लेकर भी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.