राजधानी हरियाणा : राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा करने वाले युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने हरियाणा जॉब्स नाम से एक वेब पोर्टल तैयार किया है। डिप्लोमा होल्डर युवा इस वेब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में अपने लिए सूटेबल जॉब तलाश सकेंगे।
इतना ही नहीं मैन्युफैक्चरिंग और अन्य कंपनियों को भी अपनी जरूरत के मुताबिक ट्रेंड कामगार इसी वेबसाइट पर खोजने में सुविधा होगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को पंचकूला में इस वेब पोर्टल haryanajobs.org.in को लांच किया। उन्होंने यहां तकनीकी शिक्षा विभाग का ब्रॉशर भी जारी किया।
तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह में विभिन्न तकनीकी कोर्सों में अव्वल स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। यहां तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अनिल मलिक भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.