राजधानी हरियाणा : प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 2% की वृद्धि की है। यह एक जुलाई 2016 से लागू होगी। इससे सरकारी खजाने पर करीब 22 करोड़ रु. सालाना का भार बढ़ेगा। वहीं, नोटबंदी से हो रही परेशानी को देखते हुए नवंबर माह के वेतन में कर्मचारियों को 10,000 रुपए नकद देने का फैसला किया है। लेकिन यह राशि केवल बी और सी श्रेणी के कर्मचारियों को ही दी जाएगी, वह भी उन्हें, जो इसकी डिमांड करेंगे। इन श्रेणियों कर्मचारियों की संख्या करीब 2 लाख है। सरकार के फैसले से कर्मचारी संगठन खुश नहीं है, बल्कि पूरा वेतन ही नकद दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते की किस्त नकद दी जाएगी। दिसंबर में नवंबर का वेतन 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप दिया जाएगा। एरियर का भुगतान भी चालू वित्तीय वर्ष में ही किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.