राई : मोतीलालनेहरू खेल स्कूल राई को प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय बनेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल प्रांगण में आयोजित सभा में यह घोषणा की। खेल स्कूल की शुरूआत 1973 में करीब तीन सौ एकड़ जमीन में की गई थी। अभी इसका नाम भले ही खेल स्कूल हो पर है पब्लिक स्कूल। सरकार की योजना के मुताबिक यहां हर खेल के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच तैयार हो सकें।
हरियाणा खेल प्रदेश है, लेकिन यहां एक भी खेल यूनिवर्सिटी नहीं है। अभी तक खिलाड़ियों को एनआईएस सर्टिफिकेट या कोर्स करने के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी। पहली प्राथमिकता में यहां के मजबूत पकड़ वाले खेलों में कोर्स होगा। फिर खेल से संबंधित सभी कोर्स कराए जाएंगे। सभी तरह की कोचिंग दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कोच और अंपायर तैयार हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.