** वेतन विसंगतियां दूर नहीं करने के आरोप लगा रहे कर्मचारी,
सम्मेलन और रैली करेंगे
चंडीगढ़ : प्रदेश के करीब ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर
माह का वेतन बढ़ा हुआ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों को नवंबर
माह का वेतन सातवें वेतन आयोग की संशोधित सिफारिशों के आधार पर तैयार
कराने के निर्देश दिए हैं। सर्व कर्मचारी संघ ने सातवें वेतन आयोग की
सिफारिशों को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने
का ऐलान किया है।
प्रदेश सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव पिछली वेतन
विसंगतियां दूर नहीं किए जाने को लेकर है। सरकार पूर्व मुख्य सचिव जी माधवन
के नेतृत्व वाले वेतन विसंगति आयोग के जरिए तमाम खामियों को दूर करने का
दावा कर रही है, जबकि कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार गलत बयानबाजी कर
रही है। इस टकराव के बीच वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सभी
विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकारी कर्मचारियों को अगले माह
यानि दिसंबर में नवंबर का संशोधित वेतन दिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जो
भी जरूरी कदम हैं, वह उठाए जाएं। उधर, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान
धर्मबीर फौगाट व महासचिव सुभाष लांबा ने बताया कि 13 नवंबर को रोहतक में
राज्यस्तरीय सम्मेलन और 11 दिसंबर को जींद में राज्यस्तरीय रैली कर वेतन
विसंगतियों का विरोध किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.