गोहाना : नई ट्रांसफर पॉलिसी से सभी शिक्षकों को अवगत कराया जा सके,इसीलिए गोहाना खंड के शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने अपने कार्यालय में राजकीय स्कूलों के प्रिंसिपलों और हैडमास्टरों की बैठक बुलाई। भारद्वाज ने कहा कि जिस शिक्षक को कार्यरत स्टेशन पर सेवा देते पांच साल से कम समय हुआ है, उसकी इच्छा पर तबादला करवाना या न करवाना निर्भर रहेगा। ऐसे शिक्षकों को विभाग की साइट पर अपने तबादले वाले कालम में हां या ना में से एक जवाब देना होगा। जिन शिक्षकों को कार्यरत स्टेशन पर सेवाएं देते पांच साल से अधिक समय हो गया है उसे अपने तबादले के लिए निश्चित रूप से आवेदन करना होगा। शिक्षक को आवेदन में दस से पंद्रह तक अपने मनपसंद स्टेशन भी देने होंगे। इसके बाद शिक्षक का उसके मनपसंद के स्टेशनों पर ही तबादला किया जायेगा। अगर उन स्टेशनों पर सीट खाली नहीं होगी तब शिक्षक का दूसरे स्टेशन पर भेजा जाएगा। बीईओ भारद्वाज ने प्रिंसिपलों और हैडमास्टरों को शिक्षकों और विद्यार्थियों के रिकार्ड को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
आवेदन न करने पर सीट होगी डीम्ड वेकेंट
बीईओ ने कहा कि पांच साल से अधिक एक स्टेशन पर सेवाएं देने वाले शिक्षक के आवेदन न करने पर उसकी सीट को डीम्ड वेकेंट माना जाएगा। सरकार ऐसी सीट पर किसी भी शिक्षक का तबादला कर सकेगी और उस सीट पर कार्यरत शिक्षक को जरूरत के हिसाब से दूसरी जगह भेजा जाएगा।
मेवात, मोरनी में सेवाएं देने वालों को अतिरिक्त वेतन
बीईओ ने बताया कि जो शिक्षक मेवात जिले या पंचकूला स्थित मोरनी हिल स्टेशन पर सेवाएं देने के लिए तैयार होंगे शिक्षा विभाग उनको अतिरिक्त वेतन देगा। दोनों में किसी भी स्टेशन पर तबादला करवाने वाले शिक्षक को वहां सेवा देने पर बेसिक वेतन से 10 प्रतिशत वेतन अधिक मिलेगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.