.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 23 June 2016

डेट बढ़ी, पदोन्नत शिक्षक 30 तक कर सकते हैं ज्वाइन


चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जिन टीजीटी अध्यापकों का पीजीटी अध्यापक के पद पर प्रमोशन हुआ है उनको नई शिक्षक तबादला नीति-2016 के तहत डिजिटल काउंसिलिंग से नए सिरे से स्टेशन अलॉट किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन टीजीटी अध्यापकों का प्रमोशन हुआ है उनको एक बार विभाग द्वारा अलॉट स्टेशन पर तुरंत ज्वाइन कर लेना चाहिए। पदोन्नत शिक्षकों को 23 जून तक ज्वाइन करना था और समय कम है,ऐसे में अध्यापकों की डिमांड पर विभाग ने उन अध्यापकों को 30 जून तक ज्वाइन का समय बढ़ा दिया है। शर्मा बुधवार को सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राज्यभर से आए विभिन्न अध्यापक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, निदेशक पीसी मीणा, अतिरिक्त निदेशक विरेंद्र सिंह सहरावत भी उपस्थित थे। उन्होंने अध्यापकों को आश्वासन दिया कि नई शिक्षक स्थानांतरण नीति-2016 के तहत जब सामान्य तबादले होंगे उस समय ये डिजिटल काउंसिलिंग के तहत तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी अध्यापक के प्रमोशन में कोई विसंगति है तो विभाग को लिख कर दें ताकि उसको ठीक किया जा सके। शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान प्रदीप सरीन, हसला के प्रधान दयानंद दलाल, अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष भारद्वाज, शारीरिक संघ के प्रधान राजेश ढाण्डा समेत कुलभूषण शर्मा, सतप्रकाश सैनी, बीर सिंह राणा, रविंद्र राणा, जसपाल राणा, प्रदीप सिंह, शिवदयाल, जयपाल शर्मा, मानबिन्द्र सिंह, अरविंद सैनी, पवन कुमार, सुभाष, बलजीत सिंह, जयभगवान, रिपुधमन, राकेश धीमान, सुखबिंद्र भी शामिल थे।                                                   dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.