भिवानी : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने आज होने वाली एचटेट लेवल-3 की परीक्षा की अभूतपूर्व तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों पर ऐसी चाक चाैबंद व्यवस्था की गई है कि नकल की कोई गुंजाइश बचे।
एक बार पेपर आउट हो जाने और दूसरी बार जाट आंदोलन की वजह से 2014-15 एचटेट लेवल-3 की परीक्षा रद्द हो गई थी। बोर्ड ने दिशा निर्देश दिए कि महिला परीक्षार्थियों को झुमका, बाली नथुनी आदि घर छोड़कर जाना होगा। हालांकि चूड़ियां, मंगलसूत्र आदि जांच के बाद केंद्र में ले जाने की अनुमति होगी।
पुरुष परीक्षार्थी भी केंद्रों पर जांच में कम समय लगे। इसे ध्यान में रखकर ढीले-ढाले कपड़े पहन कर जाएं। जूते की जगह सैंडिल आदि पहन कर जा सकते हैं। बिना पहचानपत्र के बोर्ड कर्मचारियों को भी परीक्षा केंद्र भवन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.