पंचकूला : प्रदेश के करीब 2600 कंप्यूटर टीचर नौकरी बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर से सड़कों पर आ गए हैं। बुधवार को प्रदेशभर से आए भारी संख्या में शिक्षकों ने पंचकूला में शिक्षा सदन का घेराव किया। प्रदेश में राजकीय स्कूलों में तकनीकी शिक्षा देने के लिए अनुबंध के आधार पर लगे कंप्यूटर शिक्षकों को अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका है। ऐसे में प्रदेशभर में करीब 2600 कंप्यूटर शिक्षक एक बार फिर से अपनी नौकरी खो चुके हैं। कंप्यूटर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के सैकड़ों कंप्यूटर टीचर बुधवार को शिक्षा सदन के पीछे हूडा ग्राउंड में एकत्र हुये और सभा की। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बारिश में भी कंप्यूटर टीचर शिक्षा सदन के मुख्य गेट पर डटे रहे। कर्मचारियों व अन्य लोगों को दूसरे दरवाजे से अंदर आना-जाना पड़ा। इसी दौरान एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान बलराम धीमान के नेतृत्व में विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। dt
Thursday, 23 June 2016
कंप्यूटर टीचर फिर उतरे सड़कों पर
पंचकूला : प्रदेश के करीब 2600 कंप्यूटर टीचर नौकरी बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर से सड़कों पर आ गए हैं। बुधवार को प्रदेशभर से आए भारी संख्या में शिक्षकों ने पंचकूला में शिक्षा सदन का घेराव किया। प्रदेश में राजकीय स्कूलों में तकनीकी शिक्षा देने के लिए अनुबंध के आधार पर लगे कंप्यूटर शिक्षकों को अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका है। ऐसे में प्रदेशभर में करीब 2600 कंप्यूटर शिक्षक एक बार फिर से अपनी नौकरी खो चुके हैं। कंप्यूटर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के सैकड़ों कंप्यूटर टीचर बुधवार को शिक्षा सदन के पीछे हूडा ग्राउंड में एकत्र हुये और सभा की। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बारिश में भी कंप्यूटर टीचर शिक्षा सदन के मुख्य गेट पर डटे रहे। कर्मचारियों व अन्य लोगों को दूसरे दरवाजे से अंदर आना-जाना पड़ा। इसी दौरान एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान बलराम धीमान के नेतृत्व में विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.