चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग की प्रस्तावित नई ट्रांसफर पॉलिसी अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि नई पॉलिसी के तहत प्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों (पीजीटी) से संभवत: मंगलवार या बुधवार से ट्रांसफर के आवेदन मांगने शुरू कर दिए जाएंगे। इनके बाद टीजीटी और जेबीटी से ट्रांसफर एप्लीकेशन ली जा सकती हैं।
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि डिपार्टमेंट की नई ट्रांसफर पॉलिसी लगभग तैयार हो चुकी है। सीएम मनोहर लाल इस पॉलिसी को देखने के बाद अपनी मंजूरी दे चुके हैं। संभवत: यह पॉलिसी अगले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। इस पॉलिसी के तहत एक ही जगह पर 5 साल से काम कर रहे शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफर का मौका दिया जा सकता है। सरकार ने हाल ही शिक्षा में करीब 3000 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) के प्रमोशन करके उन्हें पीजीटी बनाया था। पदोन्नति के बाद इन टीचरों के दूर-दराज इलाकों में तबादले कर दिए गए थे। शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास के मुताबिक संभवत: मंगलवार तक सभी पीजीटी से एप्लीकेशन मांग ली जाएंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.