भिवानी : लगता है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाओं के
संचालन के साथ साथ निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए चैरिटी भी शुरू कर दी
है। इसके तहत एक निजी कंप्यूटर संस्थान को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के
छात्रों को जारी रोलनंबर स्लिप पर उसका नाम, टोल फ्री नंबर और ईमेल आइडी भी
प्रकाशित की है। यह कार्य इतनी चालाकी से किया गया कि जल्दी से कोई पकड़
भी नहीं सकता। मगर बोर्ड के ही कर्मचारियों की नजर इस पर पड़ गई और परतें
खुलती गई।
कहने को तो इस कंपनी के साथ बोर्ड प्रशासन ने एमओयू साइन किया
हुआ है। उक्त कंपनी पूरे प्रदेश में अपनी फ्रेंचाइजी दे रही है। कंपनी
द्वारा दिए जाने वाले सर्टिफिकेट पर भी शिक्षा बोर्ड सचिव के हस्ताक्षर व
मोहर लगाई जाती है। मार्च में संपन्न हुई परीक्षा में बोर्ड प्रशासन ने
उक्त कंपनी के प्रचार पर भी जोर लगा दिया। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की
परीक्षाओं के दौरान जारी किए गए रोलनंबर पर कंपनी का एक विज्ञापन प्रकाशित
कर दिया गया। इस पर लिखा गया है कि कंपनी की ओर से परीक्षा में सफलता की
शुभकामना के साथ ही ‘कंप्यूटर पर होगी जिनकी कमांड, दुनिया में होगी उनकी
डिमांड’ पंच लाइन के साथ कंपनी का टोल फ्री नंबर व ई-मेल एड्रेस भी
प्रकाशित किया गया है। हालांकि बुधवार को टोल फ्री नंबर पर जब फोन किया गया
तो यह लाइन व्यस्त बताई गई। सूत्रों की मानें तो इस प्रचार के बहाने करीब
40 लाख रुपये का गोलमाल किया गया है। हालांकि अभी तक बोर्ड प्रशासन ने इस
पर कोई जांच शुरू नहीं की गई है। बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि कुछ लोग इस
मामले में सीएम ¨वडो के माध्यम से शिकायत करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.