पानीपत : स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर डाली गई हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की आंसर-की पर अब तक ढाई हजार से ज्यादा आपत्तियां चुकी हैं। बोर्ड ने 27 जून तक आपत्तियां मांगी हैं। उसके बाद विशेषज्ञों की कमेटी इन पर विचार करेगी। जरूरी हुआ तो रिजल्ट रिवाइज किया जा सकता है।
18 जून को एचटेट लेवल-3 की परीक्षा हुई थी और अगले दिन बोर्ड ने आंसर-की वेबसाइट पर डालकर आपत्तियां मांगी थी। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक उसके बाद से ही लगातार ऑन लाइन आपत्तियां रही हैं। अमरिंदर सिंह, संदीप कौर, राजू शर्मा, नीलम कुमारी, सुशील अरोड़ा ने विषय कोड नंबर 175 के सेट-बी के भाग तीन अंग्रेजी के सवाल नंबर 69 पर आपत्ति उठाई है। इसमें 'लोकेट' शब्द का फॉनेटिक ट्रांसक्रिप्ट पूछा गया था। आपत्तिकर्ताओं का कहना है कि ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के 10वें संस्करण के हिसाब से जवाब के चारों विकल्प गलत हैं। इस पर बोर्ड सचिव पंकज का कहना है कि जो भी आपत्तियां रही हैं, उन पर विशेषज्ञों की कमेटी फैसला लेगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.