हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के
दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विभिन्न पाठय़क्रमों की परीक्षाएं 30 जून से 23
जुलाई तक होंगी। परीक्षाओं के संचालन के लिए 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एसएल सैनी ने बताया कि परीक्षाओं
के सफल संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए परीक्षा
केन्द्रों व संचालन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश
दे दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक एसएल सैनी ने बताया कि पीजीडीसीए/एमसीए
(तीन वर्षीय) प्रथम सेमेस्टर (रीअपीयर), पीजीडीसीए/एमसीए (तीन वर्षीय)
द्वितीय सेमेस्टर (मेन/रीअपीयर), एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/एमसीए (तीन
वर्षीय) तृतीय सेमेस्टर (रीअपीयर), एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/एमसीए (तीन
वर्षीय) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन/ रीअपीयर), एमसीए पंचम सेमेस्टर (रीअपीयर),
एमबीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (रीअपीयर), एमबीए द्वितीय एवं चतुर्थ
सेमेस्टर (मेन/ रीअपीयर), एमएससी (मैथ) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर
(रीअपीयर), एमएससी (मैथ) आदि की परीक्षाएं आयोजित होंगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.