रोहतक : स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की केन्द्रीय कमेटी, सचिव मंडल व जनरल काऊंसिल ने आन्दोलन का बिगुल बजाते हुए घोषणा की कि देश के सभी प्रदेशों में 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस पर राज्य स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा में रैली का आयोजन करनाल में किया जाएगा। वहीं, देशभर के शिक्षक 2 सितंबर को होने वाली अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करते हुए हडताल में भाग लेंगे। बैठक में हरियाणा में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन भी किया गया तथा हरियाणा सरकार द्वारा एस्मा लगाने की निन्दा की व इसे वापस लेने की अपील की। बैठक में सुशासन सहायक की गैरकानूनी व गैर संवैधानिक नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया क्योंकि इनकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन नहीं दिया गया। ये नियुक्तियां पारदर्शी नहीं है। चयन की वैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया की केन्द्रीय कमेटी, सचिव मण्डल व जनरल काऊंसिल की बैठक आज यहाँ जाट भवन रोहतक में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत मुखर्जी ने की तथा संचालन महासचिव सीएन भारती ने किया।
इस बैठक में देशभर से विभिन्न राज्यों के 18 शिक्षक संगठनों से 78 अध्यापक नेताओं ने भाग लिया। इनमें 7 महिला शिक्षक नेत्रियां भी शामिल रही। बैठक का आयोजन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सम्बद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा ने किया। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.