फतेहाबाद: शिक्षा विभाग द्वारा हर रोज जारी किये जा रहे आदेशों से अध्यापक वर्ग में रोष है। ऐसा ही आदेश रविवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया। बच्चों की छुट्टियां कर दी गई और अध्यापकों को स्कूल में सही समय पर पहुंचने का आदेश दे दिये। अध्यापक सुबह आठ बजे स्कूलों में पहुंच गये। लेकिन जिन स्कूलों का एमआइएस डाटा पूरा था वहां पर अध्यापक दिन भर खाली बैठे रहे है।
सोमवार सुबह को अत्यधिक गर्मी व उमस होने के कारण अध्यापकों
को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गांवों में बिजली न होने के कारण
अध्यापकों में इस बात पर रोष भी था कि जब उनके स्कूल स्कूल का डाटा पूरा है
तो उन्हें क्यों बुलाया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि
एमआइएस का डाटा पूरा करना है इसलिए अध्यापकों को बुलाया जा रहा हैं।
26
जून तक था अवकाश
गर्मी के अवकाश की छुट्टियां 26 जून तक थी। गर्मी अधिक
होने के कारण शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा
दी। ऐसे में शिक्षा विभाग ने एक और फरमान जारी कर दिया कि बच्चे घरों में
रहेंगे और अध्यापक स्कूलों में आयेंगे। ये आदेश रविवार शाम को ही जारी किये
गये। इसलिए कई स्कूलों में तो अध्यापक अपने सही समय पर पहुंच गये लेकिन कई
स्कूलों में अध्यापक नहीं पहुंच पाये।
गर्मी में निकले अध्यापकों के
पसीने
सोमवार सुबह गर्मी इतनी अधिक थी कि हर कोई परेशान था। जिन स्कूलों का
एमआइएस का डाटा पूरा था उन स्कूलों में अध्यापक खाली बैठे रहे। गांवों में
बिजली न होने के कारण अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अनेक
अध्यापकों ने रोष भी जताया है कि जिन स्कूलों का डाटा पूरा है तो उन
अध्यापकों को क्यों बुलाया जा रहा है।
इसलिए शिक्षा विभाग ने जो फरमान
जारी किया है वो ठीक नहीं है। जिनका डाटा पूरा नहीं उन्हें अध्यापकों को
स्कूल में बुलाया जाये। अगर स्कूलों में बच्चे ही नहीं होंगे अध्यापक
स्कूलों में क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की यह रणनीति ठीक नहीं है,
इसे तत्काल बदलने की जरूरत है।
"विभाग ने जो आदेश जारी किये है वो ठीक नहीं है। जिले के कुछ ही स्कूलों का
डाटा पूरा नहीं है। ऐसे में सभी अध्यापकों को बुलाना गलत है। राजकीय
प्राथमिक शिक्षक संघ इसका विरोध करती है। अगर सही सोच कर फैसला ले तो
शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा।"-- देवेंद्र सिंह दहिया, संगठन सचिव,
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहाबाद। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.