पंचकूला : नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे चयनित जेबीटी ने सोमवार को शिक्षा
सदन के बाहर झाड़ू लगाया। इससे पहले अंबाला व यमुनानगर के चयनित जेबीटी
धरनास्थल पर इकट्ठा हुए और शिक्षा सदन के आगे झाड़ू लगाकर रोष प्रकट किया।
चयनित अध्यापकों ने बताया कि शिक्षा विभाग जानबूझ कर इनकी नियुक्ति प्रकिया
में देरी कर रहा है। शिक्षकों ने सरकार व शिक्षा विभाग से 20 जुलाई को हाई
कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने व स्टे हटवाने की गुहार लगाई है।
यमुनानगर
जिला प्रभारी नवीन शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार व विभाग जेबीटी के साथ
जल्द से जल्द न्याय करे। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को हरियाणा सरकार के
विरुद्ध वादा खिलाफी व न्याय रैली में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। सोमवार को
चयनित जेबीटी का प्रतिनिधि मंडल एचएसएससी के सचिव महावीर कौशिक से भी मिला
और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.