.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 18 June 2016

जेबीटी को पोस्टिंग का रास्ता साफ

** सरकार ने करीब 2200 टीजीटी टीचर्स को प्रमोट कर दिया है
** प्रमोशन से हजारों शिक्षकों को फायदा होगा
चंडीगढ़ : प्रदेश में जिन 1588 जेबीटी टीचर्स का अंतरजिला तबादला हुआ था और उन्हें अब तक पोस्टिंग नहीं दी गई थी क्योंकि सरकार ने रोक लगा दी थी। उनकी पोस्टिंग का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा सरकार ने करीब 2200 टीजीटी टीचर्स को प्रमोट कर दिया है। उन्हें भी पोस्टिंग का फामूर्ला बता दिया गया है। चूंकि अभी तक टीचर्स की तबादला नीति पूरी तरह लागू नहीं हुई है इसलिए इन टीचर्स को पोस्टिंग के बावजूद तबादला नीति के तहत फिर से अपना स्टेशन लेने के लिए मौका मिलेगा। 
सरकार ने 2239 टीजीटी अध्यापकों को पीजीटी कैडर में पदोन्नत किया है। इनमें जीव विज्ञान विषय के 333, रसायन के 253, अर्थशास्त्र के 170, भूगोल के 119, इतिहास के 259, गृह विज्ञान के 8, गणित के 565, संगीत के 17, शारीरिक शिक्षा के 38, भौतिकी के 112, राजनीतिक विज्ञान के 339, मनोविज्ञान के 8 तथा समाज शास्त्र विषय के 38 अध्यापक शामिल हैं। 
प्रमोट हुए टीचर्स के लिए यह फार्मूला : 
अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि जो फामूर्ला अंतरजिला जेबीटी टीचर्स के लिए लागू किया गया है, वही फामूर्ला टीजीटी से प्रमोट हुए करीब 2200 पीजीटी टीचर्स के लिए लागू रहेगा। चूंकि पीजीटी कैडर स्टेट कैडर है इसलिए उनकी वरिष्ठता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा मगर उनकी पोस्टिंग जिलों के जोन नंबर अनुसार होगी। गौरतलब है कि लंबे समय से शिक्षक पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। 134ए के दाखिले जारी
शिक्षकों की ऐसे होगी पोस्टिंग
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि अंतरजिला तबादला होने के बावजूद तबादला नीति लागू न होने के कारण उनकी पोस्टिंग नहीं हुई थी। अभी तबादला नीति में समय लगेगा इसलिए अंतरजिला तबादला हुए 1588 जेबीटी टीचर्स को स्कूल अलाट करने का नियम तय कर दिया है। जो टीचर्स जिस जिले में तबादले के बाद पहुंचे हैं, उन्हें उस जिले के जोन नंबर सात में पड़ने वाले स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। अगर यह जोन भर जाए तो फिर जोन नंबर छह के स्कूलों में पोस्टिंग होगी। जब इस जोन की वैकेंसी भर जाएंगी तो जोन नंबर पांच और उसके बाद जोन चार, तीन, दो और अंत में जोन एक के स्कूलों में पोस्टिंग होगी। ए टीचर्स जिस जिले में ज्वाइन करेंगे वे उस जिले के सबसे जूनियर जेबीटी टीचर्स के नीचे उनकी वरिष्ठता रहेगी।                                                          hb 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.