यमुनानगर : हरियाणा राज्य अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के नये पदोन्नति प्राप्त मास्टर्स जो कि पीजीटी बने हैं, उनको विभाग द्वारा नये स्कूल 50-60 किलोमीटर तक दूर-दूर अलाट किये जाने पर रोष प्रकट किया है। संघ ने इसको अध्यापकों के साथ धोखा बताया है। संघ का कहना है कि हमेशा से पदोन्नत अध्यापकों को नये स्टेशन काउंसलिंग के द्वारा दिये जाते रहे हैं, अब इस तरह मनमर्जी से स्कूल देना सरासर तानाशाही है।
हरियाणा राज्य अध्यापक संघ -70 संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरीन और चेयरमैन कुलभूषण शर्मा, प्रवक्ता रविन्द्र राणा, विक्रम भट्टी व वरिष्ठ उपप्रधान दिलबाग सिंह अहलावत ने बताया कि बहुत से मास्टर इसी वजह से पदोन्नति फोरगो करना चाहते हैं।
संघ के सचिव संजीव मंदोला ने कहा कि अध्यापकों को काउंसलिंग के द्वारा स्टेशनों का चयन न करवाये जाने कि स्थिति में अध्यापक आंदोलन करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। इसी बारे में अध्यापक संघ के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरीन की अध्यक्षता में 21 जून को 11 बजे निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कमिश्नर एजुकेशन व शिक्षा मंत्री को मिलेगा व स्थिति से अवगत करवाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.