रोहतक : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिएशन संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने 15 दिनों में पदोन्नति देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा कुछ और मांगों पर भी सहमति बनी है। इस बारे में एसोसिएशन के राज्य प्रधान संदीप सांगवान महासचिव कमलजीत बखतुवा के नेतृत्व में 16 जून को उनसे मुलाकात कर अपनी मांगें रखी थी। एसोसिएशन के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अतिरिक्त मुख्य सचिव से सचिवालय में दो घंटे बातचीत चली। इस दौरान मांग पत्र पर विस्तार से बात हुई। संगठन सचिव सतीश सेठी ने बताया कि लिपिक से अधीक्षक के सभी पदों पर काउंसलिंग से 15 दिनों में पदोन्नति की जाएगी। यदि किसी मामले में सेवाकाल की शर्त में ढील देनी पड़ी तो वह भी कर्मचारियों को दी जाएगी। कोई पद रिक्त नहीं रहेगा। यह भी सहमति बनी की 1990 बैच के 39 चयनित लिपिकों, जिन्हें न्यायालय के आदेश पर 26 साल बाद नियुक्ति मिली है, उन्हें टाइप टेस्ट से छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त टाइप टेस्ट की निर्धारित गति सीमा में भी ढील देने का वायदा किया है।
पंजाब के समान वेतनमान पर चर्चा:
एसीपीमामलों की शक्तियां जिला स्तर पर देने तथा लिपिकों के कंफर्मेशन बारे अधिकारी ने कहा कि जिस कर्मचारी ने अपना प्रोबेशन पीरियड बिना किसी बाधा के पूरा कर लिया है उन सभी को कंफर्म करने बारे भी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। फिल्ड से निदेशालय में नई नियुक्ति के आधार पर स्थानांनतरण के आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.