रेवाड़ी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पीजीटी) शनिवार को संपन्न हुई। नवंबर 2015 में नकल के कारण परीक्षा रद्द होने, दूसरी बार जाट आंदोलन के कारण टलने के बाद 18 जून की तिथि निर्धारित की गई थी। इसके लिए जिले में 25 सेंटर बनाए गए थे।
इन पर 6084 ने ऑफलाइन तथा 142 ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दिया। जिले के 25 में से केवल एक ऑनलाइन (सीबीटी) सेंटर सहारनवास स्थित माता राजकौर इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया गया था। यहां सर्वर की खामी के कारण करीब 30 मिनट लेट परीक्षा शुरू हुई। इसके अलावा देरी से पहुंचने के कारण एंट्री नहीं मिलने से कुछ की परीक्षा छूट भी गई।
ये भी खूब रही :
बोर्ड से केस की आई सूचना, बाद में बदली : हरियाणा बोर्ड द्वारा शाम 6.46 बजे सूचना जारी की गई कि फरीदाबाद नारनौल के साथ ही रेवाड़ी में अनुचित साधन प्रयोग का एक केस पकड़ा गया। इससे स्थानीय अधिकारी एक-दूसरे को फोन लगाकर केस का पता लगाने में जुट गए, मगर किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। 15 मिनट बाद बोर्ड से दूसरी मेल डाली गई, जिसमें सूचना दुरूस्त करते हुए रेवाड़ी में केस की बात हटा दी गई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.