चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 होने से दो दिन पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सख्त एक्शन लिया है। बोर्ड ने 23 छात्रों को सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। ये वो परीक्षार्थी हैं, जिनके पास नवंबर,2015 में एचटेट लेवल-3 की उत्तरकुंजी पहुंच गई थी, या अन्य अनुचित साधन प्रयोग करने के केस में फंसे थे। उत्तरकुंजी लीक होने की वजह से तब एचटेट-3 रद्द करनी पड़ी थी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को दोबारा होने वाली परीक्षा में कोताही नहीं बरती जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह जारी की गई है कि परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अतिरिक्त फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवा कर लाएं। बिना सत्यापन केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा और 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा ड्यूटी करने वालों को भी परीक्षा भवन में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.