चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने
शुक्रवार को तीन अलग-अलग शिक्षक संगठनों से बातचीत कर उनकी मांगें मानने का
भरोसा दिया है। फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बाद हरियाणा
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने दास को बताया कि प्लेज मनी
(प्रतिभूति राशि)के कारण स्कूलों की मान्यता की फाइलें अधर में लटकी हुई
हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू और सलाहकार अजय खुडिया ने बताया
कि शिक्षा विभाग ने पांच से दस लाख रुपए प्लेजमनी जमा कराने को कहा है, जो
बहुत अधिक है। दास ने छह महीने की बजाए तीन महीने का वेतन प्लैजमनी के रूप
में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के धरने
के बाद राज्य प्रधान वजीर सिंह व महासचिव सीएन भारती के नेतृत्व में
प्रतिनिधिमंडल ने पीके दास से मुलाकात की। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल
स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान संदीप सांगवान और महासचिव कमलजीत बखतुला ने दावा
किया कि बातचीत के दौरान पीके दास ने सहायक से लेकर अधीक्षक तक के रिक्त
पदों पर 15 दिनों में पदोन्नति का भरोसा दिया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.